एक विवाहिता ने दहेज का, दूसरी ने अप्राकृतिक सम्बन्ध का मामला दर्ज करवाया

बीकानेर क्राइम की 24 घंटे में दर्ज प्रमुख रिपोर्ट्स- 12 नवम्बर 2018

एक विवाहिता ने दहेज का, दूसरी ने अप्राकृतिक सम्बन्ध का मामला दर्ज करवाया

महिला थाने में दो विवाहिताओं ने दहेज प्रताडऩा के तहत ससुराल वालों पर मुकद्मा दर्ज करवाया है। बजरंग धोरा कच्ची बस्ती निवासी रामा देवी पुत्री च्यानणराम कुम्हार ने अपने पति मघाराम, ससुर मुन्नीराम, सास उदी देवी व अन्यों पर दहेज कम देने व मारपीट कर घर से बाहर निकालने का मामला दर्ज करवाया है।

वहीं दूसरा मामला बीदासर बारी के बाहर निवासी पूजा सोनी पुत्री प्रेमरतन सोनी ने अपने पति तरुण सोनी, ससुर उमेश, सास कान्ता, ननद सोनम, मानसी तथा अन्यों पर पति द्वारा अप्राकृतिक सेक्स करने व ससुराल वालों पर दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवती को भगा ले जाने का आरोप

गंगाशहर थानान्तर्गत श्रीरामसर निवासी मूलचन्द माली ने अपनी पुत्री को भगा ले जाने का आरोप भागीरथ पर लगाया है। मूलचन्द ने रिपोर्ट लिखवाई की उसके घर से दोपहर लगभग 3 बजे के करीब उसकी पुत्री को बहला-फुसला कर भगा कर ले गया है।

युवक ने लगाई फांसी

जेएनवी थानान्तर्गत युवक द्वारा आत्महत्या करने की मर्ग दर्ज की गई है। अम्बेडकर कॉलोनी निवासी कृष्ण जाट ने जेएनवी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पुत्र ने रसोई में छत पर लगे हुक से कपड़े से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मर्ग दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

Newsfastweb: