बीकानेर में गत 24 घंटे में दर्ज आपराधिक मामले इस प्रकार हैं।
नया शहर पुलिस ने मुक्ताप्रसाद नगर निवासी जेठाराम चावला को नम्बर पर्ची सट्टा करते गिरफ्तार किया तथा 2500 रुपए नगर बरामद किए। पुलिस ने बताया कि जेठाराम सामुदायिक भवन के सामने खुलेआम सट्टे की खाईवाली कर रहा था।
जेएनवी थाने में तथा नापासर थाने में बजरी के अवैध खनन के मामले दर्ज किए गए हैं। जेएनवी थानान्तर्गत ट्रक चालक मोहनराम कुम्हार हाडला से एक ट्रक खनिज बजरी करके ला रहा था जिसे पैनल्टी भरने को कहा गया। ट्रक चालक ने पैनल्टी देने से मना कर दिया। अवैध रूप से बजरी परिवहन करने के आपराधिक कृत्य को देखते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
वहीं नापासर थानान्तर्गत छोगाराम जाट को 25 टन अवैध बजरी खनन कर परिवहन करते गिरफ्तार किया गया है। दोनों खनन मामले खनन विभाग के कनिष्ठ लिपिक गिरिराज जोशी की सूचना पर दर्ज किए गए हंै।











