चिलचिलाती धूप, न सिर पर छाया, न पीने को पानी।
पब्लिक पार्क स्थित सीवरेज पम्पिंग स्टेशन पर सफाई कर्मी भर्ती के लिए आवेदन जमा करवाने के लिए लगी लम्बी कतार। नगर निगम की ओर से शनिवार और रविवार को आवेदन जमा करने की सुविधा तो आवेदकों को दी गई लेकिन वहां न तो आवेदकों के लिए छाया का प्रबन्ध किया गया और न ही पीने के पानी का।