इसके अलावा विधानसभाओं के लिए महाराष्ट्र की एक, उप्र के की एक , बिहार की एक , झारखंड के की दो , केरल की एक , मेघालय की एक , पंजाब की एक , उत्तराखंड की एक और पश्चिम बंगाल की एक सीट पर मतदान जारी है। वोटिंग शाम पांच बजे तक चलेगी। वहींं परिणाम 31 मई को घोषित होंगे।