बीकानेर : उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी

बीकानेर। नोखा नगर पालिका के वार्ड 5 के सदस्य पद के उपचुनाव के लिए सोमवार को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई। पहले दिन एक भी नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ। उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवंत भाकर ने बताया कि जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच के उपचुनाव के लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन भी सोमवार को कर दिया गया।

  • जिले की लूनकरणसर पंचायत समिति की रावांसर ग्राम पंचायत के वार्ड 7, कोलायत की भोलासर के वार्ड 1, नोखा की मैनसर के वार्ड 2 तथा पांचू की जयसिंहदेसर मगरा के वार्ड संख्या 1 व 11 तथा पांचू ग्राम पंचायत के वार्ड 7 के लिए उपचुनाव होंगे।
Newsfastweb: