जयपुर । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 24 जून को आयोजित उद्योग निरीक्षक सीधी भर्ती परीक्षा, 2018 का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया है।
बोर्ड सचिव डॉ. मुकुट बी. जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि उघोग निरीक्षक के 13 विज्ञापित पदों के विरूद्ध पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए कुल विज्ञापित पदों के लगभग 1.5 गुणा (24) अभ्यर्थियों को वरीयतानुसार अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया है। इनकी पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों का सत्यापन 21 अगस्त को प्रातः 11ः00 बजे से बोर्ड कार्यालय में की जायेगी।
विस्तृत परीक्षा परिणाम एवं दस्तावेज सत्यापन से संबंधित अधिक जानकारी बोर्ड की वेबसाईट WWW.rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।