उतर-भारत में आंधी का कहर

दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उतर भारत में मौसम ने पलटा खाया।पहले धूलभरी आंधी फिर बारिश ने लोगोंं को गर्मी से राहत दी। दिल्ली में आंधी के चलते कई उड़ानों में देरी हुई। वहीं आंधी का असर कई ट्रेनों पर भी पड़ा।

बीकानेर में भी मौसम ने ली करवट

सुबह से तेज हवाओं के साथ आई आंधी और हल्की फुहार से बीकानेर सहित आसपास के क्षेत्र में मौसम खुशनुमा हो गया। बीकानेर के बज्जू व आसपास के क्षेत्र में सुबह हुई हल्की बारिश के बाद लोगो को गर्मी से राहत मिली। वहीं शनिवार को दिल्ली से बीकानेर आने वाली फ़्लाइट की भी ख़राब मौसम के चलते लैंडिंग नहीं हो सकी।

Newsfastweb: