बीकानेर। राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार के तहत शुक्रवार को ग्राम पंचायत नौरंगदेसर के पंचायत भवन में शिविर आयोजित किया गया।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा नौरंगदेसर स्थित अटल सेवा केन्द्र में ई-मित्र-प्लस मशीन स्थापित की गई, जिसका बीकानेर पंचायत समिति प्रधान राधादेवी सियाग व सहायक कलक्टर मोनिका बलारा ने शुभारंभ किया।
राधादेवी ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों का अवलोकन किया व अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशा को मद्देनजर जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से किया जाए। सहायक कलक्टर मोनिका बलारा ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र ग्रामीण को दिलवाना सुनिश्चित किया जाए। कार्यक्रम में चिकित्सा, बिजली, पानी, समाज कल्याण, सहकारिता, महिला एवं बाल विकास, आयुर्वेद, होम्योपैथिक सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं, सेवाओं की जानकारी से ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर सरपंच रामनिवास कूकणां, सैंट्रल काॅपरेटिव बैंक के डायरेक्टर परमाराम कूकणां, प्रोग्रामर गौरव भाटिया, विवेक आर्य, गजानन्द जोशी, पंचायत प्रसार अधिकारी सीताराम टांक, पंचायत राज विभाग के धर्मचन्द धर्ट, गिरदावर हनुमान बिश्नोई, पटवारी रामदेव सारस्वत भी उपस्थित रहे।