ई-गवर्नेंस के लिए वसुन्धरा राजे को ‘चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर‘ अवार्ड

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए स्कॉच ग्रुप द्वारा ‘चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर‘ अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया है।

मुख्यमंत्री को यह सम्मान शनिवार को नई दिल्ली के कांस्टीटयूशन क्लब के मावलंकर सभागार में  केन्द्रीय इस्पात मंत्री चौधरी वीरेंद्रसिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित 52वें स्कॉच समिट ‘वन नेशन वन प्लेटफॉर्म‘ में प्रदान किया गया।

राजे की ओर से यह अवॉर्ड मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद के विशेषाधिकारी डॉ. अनुज सक्सेना एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक आरएल सोलंकी ने स्कॉच ग्रुप के चेयरमैन समीर कोचर से ग्रहण किया।

समारोह में प्रधानमंत्री के डिजीटल इंडिया कार्यक्रम को गवर्नेंस के क्षेत्र में बेहतर ढंग से लागू करने तथा गांव में बैठे आम व्यक्ति को लाभान्वित करने के लिए किए जा रहे अभिनव प्रयोग के लिए मुख्यमंत्री व राज्य सरकार के प्रयासों को सराहा गया।

Newsfastweb: