सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित आवासीय विद्यालयों में शिक्षा विभाग में कार्यरत प्राचार्य, वरिष्ठ अध्यापक, पीटीआई, प्रयोगशाला सहायक, प्राध्यापक, पुस्तकालयाध्यक्ष, प्रयोगशाला सेवक आदि पदों के लिए अम्बेडकर भवन में सोमवार से साक्षात्कार शुरू किये गये।
साक्षात्कार में पात्र अभ्यर्थियों का प्रतिनियुक्ति पर चयन किया जायेगा। चयन के लिए चार बोर्ड बनाए गये हैं, जो साक्षात्कार लेंगे। जो अभ्यर्थी अपना आवेदन आज प्रस्तुत नहीं कर सके, वे अपना आवेदन मंगलवार दिनांक 29 मई को प्रस्तुत कर सकते हैं।