आवारा सांड की चपेट में आया युवक

बीकानेर : गंगाशहर के सम्पत पैलेस के पास एक युवक आवारा सांड की चपेट में आने से घायल हो गया। घायल युवक को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। युवक के कंधे पर चोट आयी है।

जानकारी के अनुसार सोमवार को गंगाशहर निवासी अशोक वर्मा अपने घर से निकला ही था कि पहले एक सांड ने फिर दूसरे सांड ने उस पर हमला कर दिया।

Newsfastweb: