आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

2273

बीकानेरग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में आरसेटी द्वारा आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा प्रशिक्षण के पश्चात रोजगार प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों की जानकारी दी गई।

आरसेटी के निदेशक प्रभुदयाल ने बताया कि आलोच्य वित्तीय वर्ष में संस्थान द्वारा 37 प्रशिक्षण कार्यक्रमों में अब तक 810 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया। इनमें से 692 प्रशिक्षणार्थियों का सेटलमेंट किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इनमें से 329 व्यक्तियों से बैंकों द्वारा प्राप्त सहायता द्वारा तथा 304 प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार तथा 59 व्यक्तिायों को मजदूरी आधारित रोजगार उपलब्ध करवाया गया। उन्होंने बताया कि इनमें 328 महिलाएं तथा 364 पुरूष प्रशिक्षणार्थी शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आलोच्य वित्तीय वर्ष में 30 कार्यक्रमों के लक्ष्य के विरूद्व 37 प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाए गए।

बैठक में जिला अग्रणी बैंक के एनके गौड़, जिला विकास प्रबंधक रमेश ताम्बिया, एसबीआई प्रबंधक सुरेश झरवाल, डीपीएम राजीविका रमेश व्यास उपस्थित थे।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.