देवी सिंह भाटी ने घटना पर जताया दुःख
thenews.mobilogicx.com बीकानेर के कोलायत थाना इलाके में झझु गांव में एक झोपड़ी में आग लगने से तीन जिंदगी खाक हो गई। घटना रात को करीब 2:00 बजे के आसपास की है। दरअसल झोपड़ी में दो बच्चियों के साथ उसकी दादी और पिता सो रहे थे ।बच्चों और दादी बुरी तरह से जल गए अस्पताल ले जाते वक्त तीनों की मौत हो गई है। तो वहीं पिता की हालत नाजुक बताई जा रही है घटना की सूचना पर एसपी सवाई सिंह गोदारा झझु के लिए रवाना हो गए हैं ।तीनों शव को मोर्चरी में रखवाया गया है आग के कारणों की पड़ताल की जा रही है। पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी भी मौके पर पहुँच गए है और घटना पर दुःख जताया है।










