- बीकानेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेंद्र देवड़ा की मध्यस्थता में शुक्रवार रात हुई वार्ता में भुजिया व्यवसायियों और श्रमिकों के बीच लिखित समझौता हो गया। जानकारी के मुताबिक भुजिया श्रमिकों को अब 12 किलो बेसन की भुजिया बनाने पर 146 रुपए मिलेंगे। अब तक उन्हें इतनी ही भुजिया बनाने के 126 रुपये मिला करते थे।










