अलवर: रविवार को घर पर आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चे झुलस गए व घरों में पड़े गद्दे, कपड़े सहित वायरिंग जल गई। घटना अलवर के मोतीनगर विस्तार की बताई जा रही है।
आकाशीय बिजली छत में छेद करते हुए कमरे में सो रहे बच्चों के ऊपर गिरी।जिससे दोनों बच्चे झुलस गए। दोनों घायलों को अलवर के अस्पताल ले जाया गया।
आस-पास के अन्य घरों में भी आकाशीय बिजली गिरने से पंखे, ट्यूबलाइट, गद्दे, कपड़ों सहित वायरिंग भी जल गई।











