रविवार को आयरलैंड में आयोजित एक समारोह में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ को आईसीसी के ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया गया है।क्षइस सूची में जगह पाने वाले वह पांचवें भारतीय हैं।
इससे पहले 2009 में कपिल देव, सुनील गावस्कर व बिशनसिंह बेदी तथा 2015 में अनिल कुंबले को भी शामिल किया गया था। 45 वर्षीय द्रविड़ ने एक वीडियो के माध्यम से आइसीसी का आभार जताया।











