केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज क्वालीफायर मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जायेगा। दोनों में से जो टीम जीतेगी उसका मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा। पूरे आईपीएल की अगर बात की जाये तो लीग मुकाबलों में हैदराबाद टॉप टीम थी वही कोलकाता नाइटराइडर्स तीसरे स्थान पर थी। हैदराबाद को अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथो हार का सामना करना पड़ा था वही केकेआर अपने पिछले मुकाबले में इसी मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को 25 रनों से हराकर मात दी थी। अगर रिकॉर्ड की बात की जाये तो आईपीएल 11 में केकेआर ने इस मैदान पर लगातार चौथी जीत दर्ज की है। इसलिए इस मुकाबले में भी केकेआर को अपने घरेलु मैदान का फायदा मिल सकता है।
आईपीएल-11 के इस मुकाबले में सबकी निगाहे हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन पर तथा केकेआर के सुनील पर रहेगी इस पूरे आईपीएल में अब तक नारायण 331 रन बना चुके है। वही 19 विकेट भी लिए है। वही केन विलियमसन ने पूरे आईपीएल में सबसे ज्यादा 685 रन बनाये है।अन्य खिलाड़ियों की अगर बात की जाये तो केकेआर के पास दिनेश कार्तिक,आंद्रे रसेल है तो हैदराबाद के पास शिखर धवन जैसे खिलाडी मौजूद है।










