आईपीएल में सट्टेबाजी को लेकर पिछले दिनों अरबाज खान का नाम सामने आया। इसके बाद वह इसे स्वीकार भी कर चुके है। जानकारों के अनुसार सोनू जालाना ने अपने बयान में निर्देशक साजिद खान का भी नाम लिया है। उनके मुताबिक वह सात साल पहले तक उनके जरिए ही मैचों पर दावं लगाते थे। साजिद को पुलिस कभी भी पूछताछ के लिए बुला सकती है।
अरबाज खान का नाम आईपीएल सट्टेबाजी में आने के बाद अरबाज के पिता सलीम ने कहा सटोरिये के तार पाकिस्तान, अफगानिस्तान, सऊदी अरब और दक्षिण अफ्रीका से जुड़े हैंं तो नाम सिर्फ अरबाज का ही क्यों…क्या डायरी में सिर्फ एक ही नाम है?