आईजी ने पदभार संभालते ही लगाई लताड़, फरियादी का मामला दर्ज

बारह वर्षीय किशोरी से हुआ था सामूहिक दुष्कर्म

अजमेर thenews.mobilogicx.com

आईजी संजीव कुमार नर्जरी को पदभार संभाले कुछ घंटे नहीं हुए और उन्होंने बात दिया कि पुलिस द्वारा किसी भी तरह से आपराधिक गतिविधियों को नजरअंदाज नही किया जाएगा।

कलेसरा निवासी पीडि़त परिवार आईजी के पास फरियाद लेकर पहुंचा और आईजी ने तुरंत परिवार की पीड़ा सुनते ही पीसांगन थाने को कार्यवाही करने के आदेश दे दिया।

पीसांगन थाने क्षेत्र में एक 12 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया जिस पर पुलिस द्वारा पहले मुकदमा दर्ज नही किया गया मगर जब अजमेर पुलिस महानिरीक्षक ने थाना अधिकार को लताड़ लगाई तब पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की।

जिले में नाबालिक किशोरियों के साथ दुष्कर्म की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है अजमेर जिले के पीसांगन थाना क्षेत्र का एक मामला सामने आया है एक12 वर्षिय किशोरी के साथ तीन युवकों ने दुष्कर्म किया पीडि़ता के परिवार वालो ने बताया कि 7 दिसम्बर की देर रात्रि को तीन युवको द्वारा किशोरी का अपहरण कर लिया गया जिसके बाद पीडि़ता के परिवार ने कोशोरी को ढूंढना शुरू किया और पुलिस को भी सूचना दी।

किशोरी कालेड़ा निवासी रवि वैष्णव के घर पर मिली और उसके साथ करीब तीन युवकों ने दुष्कर्म किया था। पीडि़ता के परिवार ने पीसांगन थाने में मुकदमा दर्ज करवाना चाहा मगर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नही किया गया जिससे पीडि़त परिवार कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के दफ्तरों के चक्कर काटने लगे।

जिसके बाद परिवार अजमेर महानिरीक्षक के पास पहुंचे और आई जी ने पीसांगन थाने को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए जिस पर पीसांगन थाना पुलिस देर रात्रि को पीडि़ता का मेडिकल करवाने के लिए अजमेर जेएलएन अस्पताल पहुंची जहां किशोरी के मेडिकल करवाया गया।

पीडि़त के रिश्तेदार हीरालाल मेघवंशी ने बताया कि किशोरी के साथ 3 युवको ने दुष्कर्म किया जो कि कलेसरा निवासी रवि वैष्णव, ओमप्रकाश प्रजापत ओर विष्णु मेघवाल ने दुष्कर्म किया ।

हीरालाल ने यह भी बताया की दुष्कर्म की जब थाने में शिकायत दी गयी तो आरोपी रवि वैष्णव ने पीडि़ता के परिवार को जान से मारने की धमकी दी और करीब 5 लाख रुपये लेकर मामला रफादफा करने को कहा ।

मगर पीडत परिवार ने अजमेर आईजी को शिकायत दे दी जिस पर पुलिस। ने कार्यवाही करते हुए तीनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

Newsfastweb: