मंत्रीजी के आने की सूचना से पीबीएम अलर्ट, मंत्री भी बिना लवाजमे के पहुँचे, जानी व्यवस्थाएं….देखें वीडियो

2603

अलसुबह पीबीएम प्रशासन को मंत्री डॉ. रामप्रताप के आने की खबर थी। ऐसे में आज सुबह पीबीएम के हालात कुछ बदले-बदले दिखे। सीनियर डॉक्टर भी ट्रॉमा सेंटर में दिखाई दे रहे थे।

हालांकि मंत्रीजी के आने की खबर कंट्रोल रूम और पुलिस चौकी को भी नहीं थी, ऐसे में एकबारगी ये भी लगा कि मंत्रीजी का दौरा निरस्त हो गया है।

हालांकि मंत्री डॉ. रामप्रताप बिना लाव-लश्कर के चलते हैंं, जहां तक सम्भव हो प्रोटोकॉल से बचते हैंं। आज भी ऐसा ही नजारा दिखा। मंत्री करीब 7 बजे ही पीबीएम पहुँच गए। पेशे से स्वयं चिकित्सक रहे प्रभारी मंत्री डॉ. रामप्रताप ने व्यवस्थाओं को लेकर की चर्चा भी की साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र के सड़क दुर्घटना में घायल मरीजोंं हाल भी जाने। इस दौरान पार्षद आदर्श शर्मा से भी मंत्री ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया वही पार्षद पर चुटकी भी ली कि अब व्यवस्थाएं अच्छी है झगड़ा ,प्रदर्शन बन्द कर दो।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.