बीकानेर। मोदी सरकार की चार वर्ष की उपलब्धियों को लेकर केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने शनिवार को स्थानीय सरकिट हाउस में पत्रकारों के मुखातिब हुए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मोदी जी ने 36 महीनों में वो कर दिखाया जो कांग्रेस 48 सालों में नहीं कर सकी। बीकानेर में एयरपोर्ट और पासपोर्ट केन्द्र खोले गए और ड्राइपोर्ट के लिए प्रयास चल रहे हैं।
समग्र भारतीय परिप्रेक्ष्य में मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए मेघवाल ने बताया कि हमारी सरकार की योजनाएंं गरीब को केन्द्र में रख कर बनाई गई, जिनका स्केल और स्पीड दोनों बेहतर ह।
पेट्रोल-डीजल और किसानों को लेकर पूछे गए सवाल पर मेघवाल ने कहा कि पिछली संप्रग सरकार से आज हालात बेहतर हैं।
इंदिरा गांधी नहर में विषैले पानी को लेकर मेघवाल ने कहा कि ये गम्भीर मामला है और इसे लेकर वे सजग है।
विषैला तरल प्रवाहित करने वाली फैक्ट्री पर 5 करोड़ की पेनेल्टी लगी है, जल्द ही इसको लेकर एक हाइपॉवर मीटिंग होगी।
राज्य में कांग्रेस की बढ़त के सवाल को टालते हुए मेघवाल ने कहा कि एकाधिक सर्वे में 2019 में मोदीजी को ही प्रधानमंत्री बताया गया है।