अमित शाह थके हुए और निराश, भीड़ देगी जवाब-काज़ी निजामुद्दीन

3130

बीकानेर। राहुल कांग्रेस के पदाधिकारी के तौर पर लगातार बीकानेर आते रहे हैं लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का पहला दौरा होगा। thenews.mobilogicx.com

बीकानेर ने कांग्रेस के लिए मोदी लहर में भी साख बचाने का काम किया। यहां कांग्रेस 2 सीटें जीत पाई संभाग में कुल 3 सीटें कांग्रेस को मिली। हालांकि माना गया कि कांग्रेस के मूल वोट बैंक किसानों और दलितों के खिसकने के चलते कांग्रेस की संभाग में यह हालत हुई।

ऐसे में राहुल गांधी के इस दौरे से जहां कांग्रेस उत्साहित हैं वहीं यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि राहुल गांधी के भाषण में किसानों दलितों पर फोकस रहेगा। राहुल गांधी इससे पहले बीकानेर संभाग में एक पैदल यात्रा भी किसानों के लिए कर चुके हैं।

राष्ट्र अध्यक्ष राहुल गांधी कल दोपहर 2:00 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से उनका काफिला मेडिकल कॉलेज ग्राउंड पहुंचेगा। करीब 3:30 बजे राहुल गांधी आम सभा को संबोधित करेंगे 4:45 पर राहुल गांधी का दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है। खास बात यह है कि राहुल गांधी की सभा भी उसी मैदान पर हो रही है जिस पर अमित शाह ने दलित सम्मेलन किया। ऐसे में निश्चित तौर पर कई तरह की तुलना होंगी।

राहुल गांधी के बीकानेर दौरे को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुटी है तो भाजपाई लगातार व्यंग्य बाण चला रहे। बीकानेर में राहुल गांधी की सभा उसी मैदान पर होगी जिस पर अमित शाह ने दलित सम्मेलन किया था। कांग्रेस के सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन और प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बीडी कल्ला, जिलाध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, बिशनाराम सहित स्थानीय नेता सक्रिय नजर आ रहे हैं।

टिप्पणीबाजो पर क्या टिप्पणी करें

अमित शाह ने बीकानेर दौरे के दौरान राहुल गांधी से सवाल किया था कि NRC मुद्दे पर कांग्रेस और राहुल गांधी अपना स्टैंड स्पष्ठ करें। जब काजी निजामुद्दीन से कांग्रेस की टिप्पणी चाही तो कांग्रेस सह प्रभारी ने कहा कि हताश निराश भाजपा नेताओ पर क्या टिप्पणी करें। ये टिप्पणीबाज लोग है जनता जानना चाह रही है कि अच्छे दिनों का क्या हुआ। कांग्रेस सच्चे दिनों की बात करती है। शाह को जवाब भीड़ ही देगी। वही प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डुडी ने कहा कि जनता में उत्साह है। राहुल गांधी की रैली ऐतिहासिक होगी। www.thenews.mobilogicx.com

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.