अमित शाह के स्वागत में दुल्हन की तरह सजेगा बीकानेर- मेघवाल

2395

बीकानेर। नगर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के 4 अक्टूबर को प्रस्तावित दौरे की तैयारियां शुरू हो गई हैं। गुरुवार को भाजपा के प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल की अगुवाई में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दौरे से जुड़ी तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

बैैठक में भाजपा विधायक गोपाल जोशी जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य मौजूद रहे। कैलाश मेघवाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत की तैयारियां भी जोरदार की गई हैं, बीकानेर को दुल्हन की तरह सजाएंगे हमारा सबसे बड़ा कार्यक्रम शक्ति केंद्र संयोजक सम्मेलन होगा जिसमें 4000 शक्ति केंद्रों के संयोजक शिरकत करेंगे। उसके बाद प्रबुद्ध नागरिकों का सम्मेलन होगा, जिसमें करीब 700 लोग हिस्सा लेंगे।

अमित शाह इस सम्मेलन में बताएंगे कि सरकार क्या कर रही है, वहीं एक अन्य महत्वपूर्ण संवाद का कार्यक्रम दलित वर्ग के साथ रहेगा जिसमें चिन्हित किए गए आठ से दस हजार दलित समाज के लोग हिस्सा लेंगे। मेघवाल ने कहा कि भाजपा लगातार बेहतर कर रही हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का दौरा निश्चित तौर पर उत्साहवर्धन करेगा।

मानवेंद्र सिंह के कांग्रेस में जाने की अटकलों को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कैलाश मेघवाल ने कहा कि ऐसा उनकी जानकारी में नहीं है।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.