अमित शाह का रोड शो : महावीर रांका ने पहनाया मुकुट …देखें वीडियो

2789

thenews.mobilogicx.com रोड शो करने बीकानेर पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने भव्य स्वागत किया। रोशनी घर चौराहा मार्ग पर दर्जनभर रौबिलों, बैंड बाजों, ढोल ताशों व मशक वादकों व सैकड़ों महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह का स्वागत किया।

न्यास अध्यक्ष रांका ने शाह को चाँदी का मुकुट, शॉल व साफा पहना कर उनका अभिनन्दन किया। रोशनी घर चौराहा से प्रारंभ होकर फड़ बाजार गली से पूर्व तक मार्ग पर गुलाब पुष्प बिछा दिए गए वहीं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा ध्वज लेकर भारत माँ के जयकारों से क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। बताया जा रहा है कि दूसरी बार भी शाह के स्वागत में भी रांका नम्बर ले गए।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.