अब लोग खुद नहीं आते मोदी का भाषण सुनने : सांसद यादव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जयपुर दौरे में 2100 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास कर भले ही लौट गए हों,  कांग्रेस उन पर निशाना साध ही रही है।

अलवर से सांसद और कांग्रेस नेता डॉ. करण सिंह यादव और कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष बीडी कल्ला ने मोदी के दौरे पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह सरकारी पैसे का दुरुपयोग था। चूंकि मोदी का भाषण सुनने आजकल लोग खुद नहीं आते इसलिए सरकारी व्यवस्था और साधनों से लाया गया है।

सांसद यादव ने कहा कि चुनावी साल में अब नए प्रोजेक्ट याद आ रहे है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 वर्ष देश में काम किया है, असंख्य से योजनाएं भी चल रही हैं जो गांव और गरीब के लिए महत्वपूर्ण है लेकिन कभी इस तरह के जुमले वाले कार्यक्रम नहीं किए। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बीडी कल्ला ने मोदी के दौरे पर कहा प्रचार से माहौल बनाना भाजपा की पुरानी आदत है। आज जो शिलान्यास हुए हैं, वे पूरे नहीं हो पाएंगे, अगली सरकार कांग्रेस की होगी, वह अधूरे कामों को पूरा करेगी।

Newsfastweb: