अब पूर्व से पुन: झंवर, यशपाल का टिकट कटा

बीकानेर। कांग्रेस ने तीन प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए बीकानेर पूर्व से कन्हैयालाल झंवर, महुआ से अजय बोहरा तथा मवली से पुष्करलाल डांगी को प्रत्याशित घोषित किया है। कांग्रेस ने टिकट का झमेला इतना बढ़ा दिया कि बीकानेर की जनता असमंजस में है। वहीं पहले बीडी कल्ला को पश्चिम से टिकट की घोषणा करके पूर्व से यशपाल गहलोत की टिकट थमा दी थी और अभी कुछ ही देर पहले लगभग साढ़े आठ बजे यशपाल गहलोत की टिकट वापस कन्हैयालाल झंवर को दे दी गई है।

सियासी उठापटक के चलते नोखा से रामेश्वर डूडी ने कन्हैयालाल झंवर को टिकट नहीं देने पर नोखा से चुनाव नहीं लडऩे का ऐलान कर दिया था। इस दबाव के चलते पुन: यह टिकट झंवर को दी गई है। अब बीकानेर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर होंगे तथा पश्चिम से डॉ. बीडी कल्ला होंगे। यशपाल गहलोत की टिकट काट दी गई है।

Newsfastweb: