बीकानेर । जिला कलक्टर डॉ. एनके गुप्ता एवं जिला पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा ने गुरुवार को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पलाना के कला शिक्षक भूरमल सोनी द्वारा अन्नपूर्णा दूध योजना के प्रचार-प्रसार के लिए तैयार की गई दूध की गिलास की कलाकृति का विमोचन किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि इस योजना की शुरुआत 2 जुलाई से होगी। तत्संबंधी सभी तैयारियां कर ली गई हैं। जिला स्तरीय मुख्य समारोह राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगा। तहसील स्तर पर भी शुभारंभ समारोह भी वहीं होंगेे।
जिला शिक्षा अधिकारी (प्राशि) उमाशंकर किराडू ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के पोषण स्तर में वृद्धि करते हुए नामांकन बढ़ाना और ड्रॉप आउट रोकना है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार, बाल संरक्षण इकाई के अध्यक्ष वाईके शर्मा आदि उपस्थित थे।











