जयपुर। अन्नपूर्णा दूध योजनान्तर्गत राज्य के सभी राजकीय विद्यालयों तथा मध्याह्न भोजन योजना से लाभान्वित मदरसों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को एक सितम्बर से सप्ताह में छः दिन दूध मिलेगा।
मिड डे मील आयुक्त वेदसिंह ने बताया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 8वीं तक के बच्चों के पोषण और अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर अन्नपूर्णा दूध योजना के तहत सप्ताह में तीन दिन के स्थान पर छः दिन दूध उपलब्ध कराये जाने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई थी।