जिला स्तरीय मुख्य समारोह रेलवे स्टेडियम में
बीकानेर। चौथे अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर गुरुवार को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों, उपखंडों तथा जिला स्तर पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलक्टर डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह रेलवे स्टेडियम में प्रातः 6.30 से 8.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसमें विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्कूल व कॉलेज विद्यार्थी, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सहित आमजन भागीदारी निभाएंगे। इसी प्रकार ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रम होंगे। इसके लिए ग्राम पंचायत वार प्रशिक्षक व नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
जिला कलक्टर ने बताया कि योग समारोह स्थल तक आने-जाने के लिए प्रातः 5.30 बजे से शहर के मुख्य स्थानों से वाहन सुविधा उपलब्ध रहेंगे। इसके लिए रूट चार्ट का निर्धारण किया गया। मुख्य समारोह स्वामी संवित् सोमगिरि महाराज के सान्निध्य में आयोजित होगा।