बीकानेर संभाग में राजस्थान गौरव यात्रा को लेकर किसान भवन में आज भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात की बैठक हुई। बैठक की शुरुआत में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई।
देहात भाजपा जिलाध्यक्ष सहीराम दुसाद ने अपने स्वागत भाषण में उपस्थित पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीकानेर संभाग में राजस्थान गौरव यात्रा का आगाज 6 सितम्बर को मुकाम से होगा। दुसाद ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री कई आम सभाएं होंगी और अनेक जगह स्वागत सत्कार होगा।
खाजूवाला विधायक डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि हमारे सामने चुनाव है, कमर कस कर सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को ज्यादा से ज्यादा सभाओं में लाना है।
बैठक में प्रधान रामलाल मेघवाल,चैयरमैन कानाराम, जिला महामंत्री सवाईसिंह तंवर, उपाध्यक्ष कुंभाराम सिद्व, किसनाराम गोदारा, छैलूसिंह शेखावत, चम्पालाल गेदर, पुराराम ढाका, कुलदीप मोदी, शिवरतन शर्मा, मघाराम मेघवाल, जिला मंत्री लाजपत विश्नोई, गोवर्धन भादू, सुशीला सुथार, प्रवक्ता दिनेश सारस्वत, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भागीरथ मूंड, ओबीसी मोर्चा भंवरलाल सुथार, अल्पसंख्यक मोर्चा फैयाज हुसैन, देहात जिला प्रमुख विक्रमसिह राजपुरोहित, जिला मीडिया संपर्क प्रमुख अशोक भाटी व सभी मण्डल अध्यक्ष, प्रकल्प, प्रकोष्ठ, व विभाग के जिला संयोजक उपस्थित रहे।