अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : जिला मुख्यालय से ग्राम पंचायत तक हजारों लोग करेंगे योगाभ्यास

बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  21 जून को जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक हजारों लोग योगाभ्यास करेंगे। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सोमवार को जिला कलक्टर डॉ. एनके गुप्ता ने कलक्ट्रेट सभागार में बैठक लेते हुए तैयारी की समीक्षा की।
डॉ. गुप्ता ने कहा कि योग दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह रेलवे स्टेडियम में होगा। इसमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो, इसके प्रयास किए जाएं। प्रत्येक विभाग उन्हें दिए गए दायित्वों का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित कर लें। स्टेडियम में साफ-सफाई, पेयजल, चल शौचालय, बैठक, मेडिकल टीम आदि की व्यवस्था रहे। मुख्य समारोह में स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने के स्थान का चिन्हीकरण कर लिया जाए तथा इन रूट्स पर बसों की व्यवस्था हो। ब्लॉक स्तर पर तैयारियों की नियमित समीक्षा की जाए।
तीन सौ से अधिक शारीरिक शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. राधेश्याम इंदौरिया ने बताया कि जिला तथा ब्लॉक मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले शिविरों के स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। जिले के 323 शारीरिक शिक्षकों को योग शिक्षक का प्रशिक्षण दिया गया है। इन शिक्षकों को योग दिवस समारोह के दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतों मुख्यालयों पर लगाया जाएगा। इससे पूर्व 19 जून को सायं 6ः30 बजे से मेडिकल कॉलेज सभागार में योग विषयक व्याख्यान व सेमीनार होगा।
विभिन्न स्थानों पर चल रहे हैं योग शिविर
उपनिदेशक ने बताया कि जिले में विभिन्न स्थानों पर सामूहिक योगाभ्यास शिविर चल रहे हैं। गांधी पार्क में विभिन्न विभागों के कार्मिकों एवं आम नागरिकों को महिला पतंजलि योग समिति के दक्ष प्रशिक्षक योगाभ्यास करवा रहे हैं। सोमवार को आयुर्वेद विभाग तथा महानंद पर्यावरण विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान् में महानंद मंदिर में पांच दिवसीय योगाभ्यास शिविर प्रारम्भ हुआ। शिविर में योग प्रशिक्षक नरेन्द्र सुथार तथा भारती सुथार द्वारा सूक्ष्म व्यायाम, प्राणायाम तथा एक्यूप्रेशर आदि की जानकारी दी गई। उन्होंने योग एवं प्राणायाम की महत्ता पर प्रकाश डाला।

Newsfastweb: