एशियाई खेलों के हॉकी में भारतीय महिला टीम ने मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया को हराकर सेमीफाइनल प्रवेश कर लिया। कोरिया को 4-1 से हराकर भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारत की और से मैच के 16वें मिनट में नवनीत कौर ने गोल किया। इसके बाद चौथे क्वार्टर में तीन मिनट के अंदर तीन गोल किये। मैच में 54वें और 55 वें मिनट में गुरजीत कौर ने तथा 56वें मिनट में वंदना ने गोल किया।











