सड़क हादसे में छह जनों की मौत
बीकानेर thenews.mobilogicx.com श्रीडूंगरगढ़ में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया है। बीदासर रोड धर्मास के पास हुए इस हादसे में छह जनों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि ट्रक और मारुति वेन की जबरदस्त भिड़ंत में दो महिला व दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई तथा छह घायलों को डूंगरगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें दो घायलों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। छहों शवों को डूंगरगढ़ मोर्चरी में रखवा दिया गया है।










