बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय स्टेडियम में चल रही सेना भर्ती रैली में सोमवार को कुल 5 हजार 302 युवाओं ने दौड़ के लिए पंजीकरण करवाया, जिसमें से 4 हजार 277 ने दौड़ लगाई।
भर्ती निदेशक संदीप भारद्वाज ने बताया कि सोमवार को हुई दौड़ में बीकानेर की खाजूवाला, छत्तरगढ़, बीकानेर, कोलायत,पूगल व लूनकरनसर तहसीलों के अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि दौड़ और मेडिकल में 526 अभ्यर्थी पास हुए है। इसके अलावा रविवार को आयोजित हुई दौड़ के 320 प्रतिभागियों का मेडिकल पूर्ण हुआ।
मंगलवार को बीकानेर की नोखा व श्रीडूंगरगढ़ तहसीलों के 4 हजार 528 प्रतिभागी दौड़ में शामिल होंगे ।











