विधानसभा चुनाव में अमित शाह राजस्थान को बनाएंगे ‘बेस कैम्प’।
संघ और प्रदेश भाजपा में चल रहे मतभेदो को दूर करने की कवायद अब तेज हो गई है। मतभेद दूर करने को लेकर अमित शाह का प्रदेश की राजधानी जयपुर में कैम्प रहेगा। संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर शाह के सीधे सम्पर्क में रहेंगे।दरअसल आलाकमान चुनावी साल में नेतृत्व को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता। ऐसे में अमित शाह-वसुंधरा राजे के सुपरविजन में ही होंगे चुनाव। साथ ही 10-15 स्थानीय नेताओं को दिल्ली में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। शाह की एक टीम सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर रखे हुए। माना जा रहा है कि कांग्रेस में लगातार बढ़ती कलह पर भी ये सोशल मीडिया टीम कटाक्ष की तैयारी में है।











