बीकानेर। समाज में एकजुटता रहे, संस्कृति का मान रहे तथा रीति-रिवाज और परम्पराओं को सहेजा जा सके इसी उद्देश्य से राजपूत समाज की महिलाओं का स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा है।
समारोह से जुड़ीं सुमन राठौड़ व विजेंद्रा राठौड़ ने बताया कि गाला इवेंट के तत्वावधान में कार्यक्रम होटल गंगामहल में शाम को 6 से रात्रि 10 बजे तक आयोजित होगा।
राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में तीन पीढिय़ां बराबर का हिस्सा लेंगी और रीतियों व परम्पराओं का निर्वहन के बारे में प्रथम पीढ़ी समझाएंगी। स्नेह मिलन में डांडिया-रास भी मुख्य आकर्षण रहेगा। कार्यक्रम में नीना कंवर, हर्षिता कंवर सक्रिय सहयोगी रहेंगी।












