बीकानेर। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की नॉन इंजिनियरिंग ब्रांच में रिक्त रहे स्थानों पर सीधे संस्थान स्तर पर प्रवेश के लिए 31 अगस्त सायं 5 बजे तक आवेदन किए जा सकते हैं।
प्राचार्य ने बताया कि प्रवेश के लिए आवेदन पत्र रिक्त स्थानों की सीट या मैट्रिक्स एवं प्रवेश विवरणिका विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र पूर्ण भर कर 300 रूपए के शुल्क के साथ कॉलेज में जमा करवाना होगा। आवेदन के साथ दसवीं की अंक तालिका एवं 12 वीं, स्नातक या स्नातकोतर यदि उस आधार पर प्रवेश अपेक्षित हो तो मूल निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति जमा करावें। प्रवेश के लिए व्यक्तिगत काउन्सलिंग में 4 सितम्बर को प्रार्थी को प्रातः 10 बजे अपने आवश्यक मूल दस्तावेजों के साथ महाविद्यालय में उपस्थित होना होगा।











