जयपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रवि जैन ने सोमवार को यहां आयुक्त सूचना एवं जनसंपर्क एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का पदभार ग्रहण कर लिया है। जैन को वर्तमान आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने पदभार सौंपा।
इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) कैलाशचन्द यादव, अतिरिक्त निदेशक (सुजस) प्रेमप्रकाश त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक अलका सक्सेना, संयुक्त निदेशक अरुण जोशी, उप निदेशक शिवचन्द मीणा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।











