‘मिशन माटी दीप’ के तहत 21 हजार दीपक होंगे रोशन

2846

भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाइजेशन

बीकानेर। भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में स्वदेशी अपनाओ, मिट्टी दीप जलाओ, ‘मिशन माटी दीप’ शनिवार को रामपुरिया मोहल्ला स्थित गुलाब-सुधा सदन में संस्थापक सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशानुसार एक बैठक आयोजित की गई। https://thenews.mobilogicx.com
बैठक को सम्बोधित करते हुए संस्था के प्रदेश संयोजक किशनलाल प्रजापत ने कहा कि स्वदेशी अपनाओ, संस्कृति बचाओ, मिट्टी दीप जलाओ अभियान के तहत बीकानेर में दूसरे वर्ष जूनागढ़ के समक्ष मिट्टी के 21 हजार दीपक 20 अक्टूबर की शाम 6 बजे जलाए जाएंगे। ज्ञात रहे गत वर्ष 11 हजार दीपक जलाए गए थे।
संस्था अध्यक्ष भंवर मंगलाव ने बताया कि भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गनाइजेशन के साथ विश्व हिंदू परिषद,  हिंदू जागरण मंच, स्वदेशी जागरण मंच, वंदे मातरम मंच, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मंच, टीम संकल्प से सिद्धि, बीकानेर गौशाला संघ, रजवाड़ा ज्वेलर्स, श्री कुम्हार महासभा तथा कन्हैयालाल ज्वैलर्स आदि सहयोगी संस्थाएं शामिल होंगी। बैठक में कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां सौंपी गई।
इस अवसर पर चंपालाल गेदर, पप्पू लखेसर, विजय कोचर, सूरजमाल सिंह नीमराना, अरविंद उभा, बजरंग तंवर, अनिल हर्ष, रामलाल हलवाई, राजेश आचार्य, प्रेमरतन भोभरिया, कन्हैयालाल सोनी, सुरेश सोनी, महेश आचार्य, पंकज प्रजापत, श्रवण मंगलाव, सोहनलाल प्रजापत, श्रवण प्रजापत, भंवरलाल सुथार, लक्ष्मीनारायण गेदर, चुन्नीलाल प्रजापत, प्रेम छींपा, शिव जाखड़ा, जगदीश संवाल तथा कन्हैयालाल सोनी ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अपने विचार रखे।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.