बीकानेर। परम्परा, बीकानेर की ओर से गायत्री मंदिर, गोगागेट स्थित श्री सिद्धान्त संस्कृत एवं वैदिक शिक्षण पाठशाला के प्रांगण में चर्चित बाल कलाकार मास्टर अस्मित व्यास के एकल-गान की प्रस्तुति 5 जून को रखी गई है।
अस्मित इस अवसर पर हिन्दी, राजस्थानी और बंगाली गीतों की प्रस्तुति देंगे। पर्यावरण दिवस पर आयोजित इस संगीत सभा की अध्यक्षता आकाशवाणी, बीकानेर के कार्यालयाध्यक्ष रविदत्त मोहता करेंगे, मुख्य अतिथि बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति के मानद सचिव शिक्षाविद् डॉ. ओम कुवेरा और विशिष्ट अतिथि बिन्नाणी कन्या महाविद्यालय के मानद सचिव गौरीशंकर व्यास होंगे।











