महिला क्रिकेट : बना डाला विश्व रिकॉर्ड

2619

न्यूजीलैंड और आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच डबलिन में खेले गए इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की टीम ने 490 रन बना डाले। जो कि अब तक का विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड महिला क्रिकेट टीम के नाम ही था।

दोनों देशो की महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का यह पहला मैच था। इस मैच में टीम ने वो कर दिखाया जो आज तक पुरुष टीमें भी नहीं कर सकी थी।

टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 490 रन बना डाले। सूजी बेट्स और जेस वॉटकिन ने पहले विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी निभाई। बेट्स ने कप्तानी पारी खेलते हुए 94 गेंदों पर 151 रन तथा आई मैडी ने 77 बॉल में 121 रनों की पारी खेली।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.