चौरडिय़ा चौक में किया जनसभा को सम्बोधित
बीकानेर thenews.mobilogicx.com कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत आज बीकानेर दो दिवसीय दोरे पर पहुंचे। नाल एयरपोर्ट पर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बीडी कल्ला तथा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने गहलोत का स्वागत किया।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने अंदाज में चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा से तो अब हनुमानजी भी नाराज हो गए हैं। उनको भी जाति में उलझा दिया है। नॉन इशू को इश बनाना भाजपा का काम है। पांच वर्ष तक वसुंधरा सरकार कुछ भी नहीं कर पाई।
चौरडिय़ा चौक में पहुंच कर अशोक गहलोत ने बीकानेर रेल फाटक की समस्या पर साफ तौर पर कह दिया कि समाधान के रूप में बाइपास बनाने पर काम किया जाएगा। गहलोत ने कहा कि डॉ. कल्ला ने बीकानेर के लिए अथक प्रयास किए हैं।











