बॉलीवुड फिल्मों के शोकीन हैं तो अगस्त होगा बड़ा मस्त

2551

फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए अगस्त का महीना सावन की बौछार की तरह साबित होने जा रहा है. कमल हासन, अक्षय कुमार से लेकर इरफान खान राजकुमार राव जैसे स्टार्स और कॉमेडी से लेकर ड्रामा तक सब कुछ आपको एक ही महीने में मिलने वाला है. जी हां अगस्त के महीने में करीब 21 हिंदी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं.

ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक अगस्त और सितंबर महीने हर साल ही ‘क्राउडेड’ रहते हैं. इसलिए अगस्त में भी इतनी ज्यादा फिल्में रिलीज की जा रही हैं. अब दर्शकों को अपनी फेवरेट फिल्म देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. आइये जानते हैं अगस्त फिल्म के दिवानों के लिए क्या सौगात लेकर आया है.

फन्ने खां
अनिल कपूर की फिल्म ‘फन्ने खां’ एक म्यूजिकल कॉमेडी है, ये एक पिता की कहानी है, जो अपनी सिंगर बेटी का सपना पूरा करना चाहता है. इस फिल्म के जरिए ऐश्वर्या और अनिल कपूर 18 साल के लंबे अंतराल के बाद एक साथ नजर आएंगे. इससे पहले ये दोनों साल 2000 में आई फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास है’ और 1999 में आई फिल्म ‘ताल’ में साथ नजर आए थे.

स्त्री
राज कुमार राव की फिल्म स्त्री 31 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है इस फिल्म में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर एक भूतनी का किरदार निभा रहीं हैं. फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश के चंदेरी में हुई है. दिनेश विजान की इस फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी पहली बार एक साथ पर्दे पर दिखाई देगी.

सत्यमेव जयते
जॉन अब्राहम और मनोज वाजपेयी स्टारर फिल्म सत्यमेव जयते भी अगस्त में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की टेगलाइन है ‘बेईमान पिटेगा करप्श्न मिटेगा’. यानी फिल्म भ्रष्टाचार को खत्म करने और देशभक्ति के ईर्द-गिर्द बनी है. सत्यमेव जयते में जॉन अब्राहम के अलावा, मनोज वाजपेयी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म को डायरेक्ट किया है मिलाप झावेरी ने और भूषण कुमार इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी

गोल्ड
अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ भी 15 अगस्त को रिलीज होगी. हॉकी खिलाड़ी दलबीर सिंह की जिंदगी पर बन रही इस फिल्म को रीमा कागती डायरेक्ट कर रही हैं. दलबीर सिंह ने साल 1948 में लंदन ओलंपिक में हॉकी मैच में भारत को पहली बार गोल्ड मेडल दिलाया था.

‘गोल्ड’ की कहानी भारत के हॉकी प्लेयर दलबीर सिंह की जिंदगी पर आधारित है. ‘गोल्ड’ की कहानी भारत के हॉकी प्लेयर दलबीर सिंह की जिंदगी पर आधारित है.

अंधाधुंध
राधिका आप्टे और आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुंध भी 31 अगस्त में रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म अंधे पियानिस्ट के जिवन पर आधारित है. इस फिल्म को श्रीराम राघवन डायरेक्ट कर रहे हैं.

यमला पगला दीवाना
धर्मेद्र की ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ अब 31 अगस्त को रिलीज होगी.इससे पहले यह 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी. ‘यमला पगला दीवाना’ के तीसरे सीक्वल में सनी और बॉबी देओल भी हैं. लाउड कॉमेडी में पूरा देओल परिवार गुजराती कनेक्शन में है.

हैप्पी फिर भाग जाएगी
2016 में रिलीज हुई ‘हैप्पी भाग जाएगी’ की सीक्वल आ रही है. फिल्म के लीड किरदार वही हैं, जो पहले पार्ट में थे, बस इस बार सोनाक्षी सिन्हा भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं. इस बार इसमें चाइनीज गैंगस्टर का प्लॉट है. फिल्म 24 अगस्त को रिलीज होगी.

विश्वरूपम 2
दिग्गज अभिनेता कमल हासन की 2013 में आई फिल्म ‘विश्वरूपम’ की सीक्वल ‘विश्वरूपम-2’ 10 अगस्त को रिलीज होगी. कमल द्वारा निर्मित, लिखित और निर्देशित इस फिल्म का हिंदी वर्जन रोहित शेट्टी और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा पेश किया जाएगा.

जीनियस
जीनियस का पोस्टर जीनियस का पोस्टर फोटो:Twitter
सनी देओल की फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ में सनी के बेटे का रोल करने वाले उत्कर्ष शर्मा बॉलीवुड में फिल्म ‘जीनियस’ से एंट्री कर रहे हैं. ‘गदर’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा की लंबे समय बाद वापसी हो रही है. ‘जीनियस’ से वे अपने बेटे उत्कर्ष को लॉन्च कर रहे हैं. ये फिल्म 24 अगस्त को रिलीज हो रही है.

पीहू
अपनी पहली पारी में ही ‘देव डी’, ‘अ वेडनसडे’, ‘रंग दे बंसती’ और ‘बर्फी’ सरीकी लीक से हटकर बनी फिल्में करने के बाद एक बार फिर यूटीवी के रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर फिल्म ‘पीहू’ लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म को पत्रकार से डायरेक्टर बने विनोद कापड़ी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी दो साल की बच्ची पीहू के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में दर्शाया गया है कि जब अपार्टमेंट में वह अकेले रह जाती है तो कैसे मुश्किल हालातों का उसे सामना करना पड़ जाता है. खास बात है कि यह सोशल-थ्रिलर फिल्म सत्य घटना पर आधारित है. यह फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होगी.

मुल्क
ऋष‍ि कपूर और तापसी पन्‍नू की फ‍िल्‍म ‘मुल्‍क’ की कहानी बनारस और लखनऊ की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म में ऋषि कपूर एक मुस्लिम शख्स के किरदार में हैं, जिसके परिवार पर देशद्रोह का आरोप लगा है. इस आरोप के दाग को मिटाने के लिए तापसी पन्नू ऋषि कपूर की वकील के किरदार में नजर आईं हैं. ये फिल्म 3 अगस्त को देशभर में रिलीज होगी.

कारवां
इरफान खान की ये एक रोड जॉनर फिल्म है.फिल्म से मलयाली सुपरस्टार ममूटी के बेटे दुलकर सलमान बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं.वेब सिरीज से फेमस हुई मिथिला पार्कर भी बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं.

लैजा मजनूं, लाइफ इज गुड, अटल फैसला, पेज-16, कठोर, हल्का और फिर उसी मोड़ पर,हाथी मेरे साथी, अफगान इन सर्च ऑफ होम, व्हेन ओबामा लव्ड ओसामा, पाखी, मगल हो, क्रैक भी अगस्त 2018 में रिलीज हो रही हैं.

साभार : क्वींट हिंदी

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.