बीकानेर में आज, 14 नवम्बर 2018, बुधवार

2584

कार्तिक माह शुक्लपक्ष छठ संवत् 2075

आज डाला छठ व्रत उदीयमान सूर्य को अध्र्य देने के साथ शाम को सागर तालाब पर चारदिवसीय महापर्व का समापन होगा।

गौरव सेनानी एसोसिएशन द्वारा शहीद रफीक खान समेजा की 47वीं पुण्यतिथि पर मेजर पूर्णसिंह डेरे के पास, शाम चार बजे शहादत को सलाम कार्यक्रम

मंत्री सुरेन्द्र गोयल की टिकट कटनेपर कुम्हार समाज की बैठक दोपहर 11 बजे आनन्द निकेतन में

बीकानेर अनाज मंडी में दोपहर एक बजे बाद जिंसों की बोली लगाई जाएगी। कच्ची आढ़त व्यापार संघ के अध्यक्ष जगदीश पेड़ीवाल की माता सीता देवी पेड़ीवाल का मंगलवार को निधन हो गया इसलिए आधे दिन अवकाश रखा जाएगा।

सराफा बाजार– चांदी- 38,100 (प्रति किग्रा), सोना बिटूर 32,200

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.