बीकानेर में आज, 10 नवम्बर 2018, शनिवार
कार्तिक माह शुक्लपक्ष तृतीया संवत् 2075
पं. बाबूलाल शास्त्री ज्योतिष बोध सस्थान की ओर से आज हर्षोल्लाव तालाब पर प्रायश्चित स्नान होगा।
संगीत भारती एवं तोलाराम हंसराज डागा चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से अखिल भारतीय संगीत-कला प्रतियोगिता आज सुबह 10.15 पर प्रारंभ होगी।
एवरग्रीन म्यूजिकल ग्रुप कला संस्थान, उत्तर-पश्चिम रेलवे ललित कला सांस्कृतिक संस्थान के तत्वावधान में संगीतमय कार्यक्रम आज शाम 7.30 बजे रेलवे ऑडिटोरियम में आयोजित होगी।
भारत विकास परिषद् उत्तर प्रान्त द्वारा बीकानेर की मीरा शाखा के सहयोग से मध्य रीजन की द्वितीय रिजनल स्तरीय भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का शुभारम्भ बीकानेर के पार्क पेराडाइज में आज शाम 5 बजे होगा।
सराफा बाजार- चांदी- 39,700 (प्रति किग्रा), सोना बिटूर 32,700
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए वाट्सएप ग्रुप में जुड़ें अथवा अपने ग्रुप में जोड़ें- 92526 13331











