बालेर में लगेगा 132 केवी जीएसएस, 17 करोड़ की सड़कें बनेंगी

2344

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने सवाईमाधोपुर जिले के खण्डार विधानसभा क्षेत्र को कई विकास कार्यों की सौगातें दी। राजे ने चौथ का बरवाड़ा में आयोजित जनसंवाद के दौरान आमजन द्वारा की गई मांगों पर विचार करते हुए त्वरित निर्णय लिए और ये घोषणाएं की

•बालेर में 35.5 करोड़ रुपए की लागत से 132 केवी का जीएसएस स्थापित होगा।
•कोसरा में 2 करोड़ रुपए की लागत से 33 केवी का जीएसएस लगेगा।
•चौथ का बरवाड़ा में 16.5 करोड़ रुपए की लागत से देवनारायण आवासीय विद्यालय का निर्माण होगा।
•चौथ का बरवाड़ा में 9 करोड़ रुपए की लागत से एमडीआर 111 का निर्माण होगा।
•गौरव पथ के चौथे चरण में 8 करोड़ रुपए की लागत से सड़कें बनेंगी।
•शिवाड़ मंदिर- 50 लाख रुपए के विकास कार्य होंगे।
•ग्राम क्यारदाकला में 55.32 लाख रुपए, सिंगोर कला में 43.15 लाख रुपए, मेई कला में 36.55 लाख रुपए तथा वीरपुर में 39.02 लाख रुपए की पेयजल परियोजनाएं।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.