होम खबर फनवर्ल्ड : सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध नहीं रखने के आरोप
- बीकानेर। नाल स्थित फनवर्ल्ड के स्वीमिंग पुल में डूबने से शुक्रवार को एक युवक की मौत हो गई। युवक के साथ गए अन्य साथियों ने फनवर्ल्ड के संचालक और प्रबंधन पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध नहीं रखने के आरोप लगाते हुए नाल थाने में परिवाद दायर किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दियातरा निवासी कन्हैयालाल, शिवलाल, पूनमचन्द व मनोज आज सुबह 11 बजे फनवर्ल्ड पहुंचे। निर्धारित शुल्क अदा करके वे लोग अन्दर नहाने चले गए। स्विमिंगपूल में नहाने के दौरान अचानक पूनमचन्द ज्यादा गहरे वाले हिस्से में चला गया और डूबने लगा। जिसे देख कर उसके साथियों ने मदद के लिए शोर मचाया लेकिन वहां कोई नहीं पहुंचा। पूनमचन्द कुछ देर मशक्कत करने के बाद काल के ग्रास में समा गया। मृतक के साथियों ने पुलिस को दिए गए परिवाद में आरोप लगाए हैं कि फनवर्ल्ड के संचालक और प्रबंधन ने न तो वहां तैराक नियुक्त कर रखे हैं न ही बचाव के कोई अन्य साधन। संचालक और प्रबंधन की लापरवाही की वजह से ही पूनमचन्द की मौत हुई है। अगर समय रहते मदद मिल जाती तो उसे बचाया जा सकता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।