पॉलीथिन पर प्रभावी रोक के लिए निगम के बायलॉज में जुर्माने-जप्ती के प्रावधान शामिल होंगे

2323

बीकानेर। बुधवार को पशु क्रूरता निवारण समिति बैठक की अध्यक्षता करते जिला कलक्टर डॉ. एनके गुप्ता ने कहा कि नगर निगम को पत्र भेजकर कहा जाय कि वे अपने बायलॉज में पॉलिथिन भंडारण पर जुर्माने एवं जब्ती के प्रावधान शामिल करें।

उन्होंने बताया कि जयपुर, अलवर एवं भरतपुर निगम के बायलॉज में ऐसे प्रावधान हैं, उनके आधार पर बीकानेर निगम को बायलॉज का प्रारूप बनाएं।

बैठक में नंदी गौशाला, बायोगैस प्लांट तथा गो-अभ्यारण्य के तहत प्राप्त प्रस्तावों की पात्रता जांचते हुए इनके प्रस्तावों को अनुशंसा के साथ राज्य स्तरीय गोपालन समिति को भिजवाने के निर्देश दिए।

डॉ. गुप्ता ने दुधारू पशुओं को यूनिक आइडी प्रदान करने के लिए चल रहे टेगिंग कार्यक्रम की जानकारी ली। बैठक में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक विज, कोषाधिकारी डॉ. अरुणिमा सिन्हा, उप निदेशक डॉ. विरेन्द्र नेत्रा, उपनिदेशक कृषि डॉ. उदयभान, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक दयाशंकर, सहायक वन संरक्षक मदनसिंह चारण, समिति के मनोनीत सदस्य रघुनाथसिंह शेखावत, बलदेव दास भादाणी तथा जितेन्द्र धारणिया मौजूद थे।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.