बीकानेर। तीन नम्बर वार्ड के कुछ क्षेत्रों में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके चलते कई घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। इस सम्बन्ध में भाजपा जिला उपाध्यक्ष फारुख पठान के नेतृत्व में गुरुवार को क्षेत्र के बाशिन्दें जलदाय विभाग के सम्बंधित सहायक अभियन्ता के पास पहुंचे और समाधान के लिए ज्ञापन दिया।
प्रतिनिधिमण्डल में शामिल भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष असद रजा ने बताया कि इस क्षेत्र में काफी समय पहले पाइप लाइन बिछाई गई थी जो अब क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसकी वजह से घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिसकी मौखिक जानकारी संबंधित अधिकारी को कई बार दी जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।










