न्याय आपके द्वार अभियान : 3282 प्रकरणों का निस्तारण

2392

बीकानेर। राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार के तहत सोमवार को जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित हुए शिविरों में 3 हजार 282 प्रकरण निस्तारित किए गए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ने बताया कि उपखंड स्तर पर आयोजित राजस्व शिविरों के तहत नोखा में 7, लूनकरनसर में 27, श्रीडूंगरगढ़ में 2, कोलायत में 5 तथा सहित कुल 41 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें धारा 136 के 30, धारा 53 के 2, धारा 88 के 2, इजराय के 3, एक्ट 83, 183 212 के 4 प्रकरण शामिल है।
भाकर ने बताया कि तहसीलदार राजस्व न्यायालयों के तहत कुल 3 हजार 241 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें श्रीडूंगरगढ में 279, नोखा में 326, कोलायत 2282, लूणकरनसर में 174, बीकानेर में 63, छतरगढ़ में 117 प्रकरण निस्तारित हुए। इनमें से धारा 135 के 1096, खाता दुरूस्ती के 1222, खाता विभाजन के 24, रेवेन्यू काॅपी के 220 तथा अन्य 679 प्रकरण शामिल है।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत मंगलवार को बीकानेर के कतरियासर, लूनकरनसर के सहनीवाला, नोखा के जयसिंहदेसर मगरा, कोलायत के गोकुल, पूगल के 2 एडीएम तथा श्रीडूंगरगढ़ के धनेरू में शिविरों का आयोजन होगा।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.